सोनीपत: राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार

 हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सोमवार रात सोनीपत की सदर थाना पुलिस ने लूट (loot) की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों (criminals) को गिरफ्तार (arrest) किया है. तीनों बदमाश प्रदीप मोनू और विजय सोनीपत के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है.


आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 6 वारदातों को कबूला


जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने सोनीपत के आसपास राहगीरों को लूटने की 6 वारदातों को अंजाम दिया है. बता दें कि तीनों लूट करने के लिए अवैध पिस्तौल का इस्तेमाल करते थे और जल्द अमीर बनने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना एसएचओ मनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव राठधाना के पास तीन युवक संदिग्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


दो दिन के पुलिस रिमांड पर तीनों आरोपी


 

पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से एक पिस्तौल भी बरामद हुआ है. तीनों आरोपियों ने कई लूट की वारदातों को अंजाम दे रखा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप और मोनू गांव राठधाना के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी विजय गांव भदाना का रहने वाला है. वहीं तीनों का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड पहले नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.