विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड में पहली बार टी20 सीरीज जीतने के काफी करीब है. पांच मैचों की सीरीज में टीम 2-0 से बढ़त बनाए हैं और टीम की कोशिश हैमिल्टन में तीसरे मैच को जीतकर बुधवार को ही सीरीज पर कब्जा करने की होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं. रवींद्र जडेजा जैसे ऑल राउंडर के रहते हुए कोहली को गेंदबाजी, बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग की भी फ्रिक नहीं हैं. श्रेयस अय्यर का भी बल्ला जमकर बोल रहा है. भारत की शुरुआती दो जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई.
दोनों मुकाबले ऑकलैंड में खेले गए थे और तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा. दोनों ही मैदानों की लंबाई चौड़ाई में भी काफी फर्क है. वहीं कप्तान कोहली भी कह चुके हैं कि शुरुआती दो मैच में हार मिलने के बाद कीवी टीम भी वापसी कर सकती है. ऐसे में हैमिल्टन में टीम इंडिया (Team India) को बचकर रहना होगा, क्योंकि पिछली बार यहां पर भारत को करीबी अंतर से हार मिली थी. इस परिस्थिति में भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) के शागिर्द यानी चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर पर गाज गिर सकती है, क्योंकि 11 खिलाड़ियों की टीम में एक मात्र वो ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक टीम में अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए.