तीसरे टी20 में एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे कोहली! केएल राहुल के पास भी इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम ने ऑकलैंड में हुए शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की और अब दोनों टीमों ‌की भिड़ंत हैमिल्टन के सेडन पार्क में होगी. भारतीय टीम (Indian Team) अगर ये मैच भी जीत लेती है तो ये पहला मौका होगा जब टीम न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज पर कब्जा जमाएगी. जहां विराट कोहली के पास इस मुकाबले में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में एमएस धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ने का मौका होगा, वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की नजरें भी लगातार चौथा अर्धशतक लगाने पर होंगी.


धोनी को पीछे छोड़ने से 25 रन दूर हैं विराट कोहली
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हैमिल्टन (Hamilton) में 29 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) विशेष कीर्तिमान बनाने की कोशिश में होंगे. दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड विराट कोहली से ज्यादा दूर नहीं रह गया है. विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी से महज 25 रन ही दूर हैं. धोनी के नाम बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में 1112 रन का भारतीय रिकॉर्ड है. विराट कोहली इस मामले में धोनी को पछाड़ने से महज 25 रन दूर हैं. इस सूची में दुनियाभर के बल्लेबाजों की बात करें तो साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी के नाम 1273 व न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के नाम 1148 रन दर्ज हैं.